शिक्षक को जंगल ले जाकर लूटा, पत्रकार बताकर पहुंचे स्कूल

शहडोल


ब्यौहारी ब्लॉक के भमरहा प्रथम प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक के साथ दिन दहाड़े स्कूल परिसर में लूट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत ब्यौहारी पुलिस में कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कतकी के प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक तुलसीराम पटेल पिता वनमाली पटेल निवासी अखेटपुर प्राथमिक पाठशाला ग्राम कतकी भमरहा प्रथम में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। बुधवार की दोपहर 12 बजे वह अपने स्कूल में बधाों को शिक्षा दे रहे थे तभी बाइक में सवार दो आरोपी स्कूल पहुंचे और अपने आप को पत्रकार बताते हुए शिक्षक तुलसीराम पटेल से प्रश्न करने लगे और डराया धमकाया। शिक्षक से आरोपियों ने 20 हजार रुपयों की मांग की और जब शिक्षक ने रुपए ना देने कि बात जब कही तो आरोपियों ने दूसरे स्कूल घुमाने की बात को लेकर तुलसीराम पटेल को अपने मोटर साइकिल में बैठा लिया। कुछ दूर ले जाकर जंगल में उससे मारपीट की शिक्षक अपने निजी खर्च के लिए जेब में 8 हजार रुपए रखे हुए था जिसे आरोपियों ने लूट लिया। पुलिस ने दोनों अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।